भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती उत्साह से मनाई

13 Nov 2025 14:31:30

vdbd
 पुणे, 12 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तेजस्वी नेता, हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक, आधुनिक शिक्षा प्रणाली के शिल्पकार और देश के पहले शिक्षा मंत्री भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में पुणे स्थित मौलाना आजाद सोशल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया. साथ ही एक भव्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस समारोह में कारगिल युद्ध में शौर्य दिखाने वाले सैनिकों का विशेष सम्मान किया गया. इसकी सराहना कारगिल युद्धवीर विनोद मारुति माने और सदाशिव बलीराम घाडगे ने की. इस समारोह में प्रतिवर्ष की तरह विभिन्न सामाजिक, पत्रकारिता, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मौलाना आजाद आदर्श पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह परंपरा लगातार 13 वर्षों से चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष अमानत शेख, सचिव आदम सय्यद, उपाध्यक्ष मुबारक जमादार और डॉ. नासिर शेख ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सतीश राठौड़, इमरान शेख, अमीर शेख, सलमान शेख और अली शेख ने विशेष परिश्रम किए. मुख्य अतिथियों में कांग्रेस नेता अभय छाजेड़, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इब्राहिम भाईजान, माजी सैनिक सेल के दीपक राजे शिर्के, श्रीमंत राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सोहेल खान, सलीम बागबान और अमीन शेख शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन इकबाल अंसारी और मीना नेल्सन ने किया.
Powered By Sangraha 9.0