कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक को ‌‘सहकार करंडक खिताब'

14 Nov 2025 15:07:13

nbdgn
स्वारगेट, 13 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गेंदबाजों की सटीक बल्लेबाजी, मयूरेश जाधव की बल्लेबाजी और रंजीत जगताप के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद, कॉसमॉस को- ऑपरेटिव बैंक ने अंतर-कोऑपरेटिव बैंक कोऑपरेटिव कप (आंतर सहकारी बैंक सहकार करंडक क्रिकेट प्रतियोगिता) क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. उन्होंने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (पीडीसीसी) को नौ विकेट से हराया. यह टूर्नामेंट पुणे अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स एसोसिएशन द्वारा पुणे जिले के सभी शहरी सहकारी बैंकों के लिए आयोजित किया गया था. नेहरू स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में, पीडीसीसी बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट पर 81 रन बनाए. कॉसमॉस बैंक के रंजीत जगताप ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इसके बाद, कॉसमॉस बैंक के रोहित ओव्हाल और मयूरेश जाधव ने आक्रामक शुरुआत की. मयूरेश 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, रोहित ने रंजीत जगताप के साथ मिलकर कॉसमॉस बैंक को 7.1 ओवर में जीत दिला दी. इस मैच में तीन विकेट लेते हुए नाबाद 18 रन भी बनाने वाले रंजीत जगताप को ‌‘मैन ऑफ द मैच' चुना गया. पुरस्कार वितरण महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, मुंबई के मुख्य प्रशासक विद्याधर अनास्कर द्वारा किया गया. कॉसमॉस को-ऑप बैंक लिमिटेड के मंदार जोशी, कैप्टन निखिल शेवाले ने पुरस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश ढमढेरे, उपाध्यक्ष रमेश वानी, मानद सचिव एड. सुभाष मोहिते, एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रकांत शेलके, प्रशिक्षण विभाग समन्वयक जीतेंद्र पायगुडे और विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0