जीवन और स्वास्थ्य बीमा की मांग में वृद्धि

14 Nov 2025 14:53:59
 
bff
शवाजीनगर, 13 नवंबर (आ.प्र.)
 भारत में जीवन बीमा क्षेत्र ने लगातार दूसरे महीने दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर 2025 में, नए व्यावसायिक प्रीमियम वार्षिक आधार पर 12.1 प्रतिशत बढ़कर 34,007 करोड़ रुपये हो गए. मकेयरएज रेटिंग्सफ ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में 5.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद यह वृद्धि एक बड़ा सुधार है. व्यक्तिगत गैर-एकल पॉलिसियों के प्रीमियम में उल्लेखनीय वृद्धि को स्वस्थ निवेश का सूचक माना जाता है. यह वृद्धि मुख्य रूप से व्यक्तिगत खंड, विशेष रूप से गैर-एकल प्रीमियम पॉलिसियों में मजबूत बिक्री के कारण है. इसलिए, नियमित निवेश की मांग बढ़ती दिख रही है. व्यक्तिगत जीवन बीमा उत्पादों पर जीएसटी में कमी भी बीमा क्षेत्र की बढ़ती गति को बनाए रख रही है. एलआईसी ने बढ़त बरकरार रखी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है, जबकि निजी कंपनियों ने भी दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है. जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त होने से बिक्री में तेजी आई है. मांग में सुधार के साथ, उद्योग अब दोहरे अंकों की वृद्धि दर पर वापस आ गया है. अनुकूल नियमों, उत्पादों की पेशकश और डिजिटल सहित एक मजबूत वितरण नेटवर्क के दम पर बीमा उद्योग के इस सकारात्मक विकास को जारी रखने की उम्मीद है.  
Powered By Sangraha 9.0