मिहीर सरवदे सांसद खेल महोत्सव की शतरंज स्पर्धा में खुले गट में अव्वल !

14 Nov 2025 15:10:22


bfDbdf

 
पुणे, 13 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 मिहीर सरवदे ने केंद्रीय सहकार और उड्डयन राज्यमंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल की पहल पर आयोजित पहले सांसद खेल महोत्सव की शतरंज स्पर्धा में खुले गट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह स्पर्धा बीएमसीसी कॉलेज के टाटा हॉल में आयोजित की गई थी. सातवें और अंतिम राउंड में पहले बोर्ड पर मिहीर और किरण आमने-सामने आए. विजेता खिलाड़ी का अव्वल क्रमांक इसी मुकाबले से तय होना था, क्योंकि दोनों के खाते में छह-छह अंक थे. दोनों ही खिलाड़ी अब तक अपराजित थे. दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. मिहीर के पास सफेद मोहरे थे. अंततः यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. सात राउंड्स के बाद मिहीर सरवदे और किरण पंडितराव के समान 6.5 अंक हुए. हालांकि, टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिहीर को पहला स्थान मिला, जबकि किरण को दूसरे स्थान पर संतोष मानना पड़ा. मार्मिक शाह ने छह अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.पहले तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः पाँच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए. विजेताओं को सम्मानचिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर गौरवित किया गया. सातवें राउंड के परिणाम मिहीर सरवदे (6.5) ड्रॉ बनाम किरण पंडितराव (6.5), श्रावणी उंदले (6) बनाम अक्षत पाटिल (5), केवल निर्गुण (5) पराजित बनाम मार्मिक शाह (6), कौस्तुभ आगाशे (4.5) पराजित बनाम रोहन ढोरे (6), ॠषिकेश देवड़ीकर (4.5) पराजित बनाम निमिता जोशी (5.5), केविन मथियाझगन (5) ड्रॉ बनाम सुनील वैद्य (5), अनुष्का गांधी (5.5) बनाम अंश नायर (4), प्रदीप कुलकर्णी (4) पराजित बनाम सोहेल तांबोली (5), आरव संचेती (4.5) ड्रॉ बनाम माहेर शाह (4.5), ज्ञानेेशर चाकवे (5) बनाम अनिकेत धुमाल (4), अथर्व गांधी (5) बनाम श्रेयस मांढरे (4), सूर्यकांत ढगे (4) पराजित बनाम विकास शितोले (5).
Powered By Sangraha 9.0