आरएसएस शताब्दी वर्ष पर ‌‘शाहीरी दिनदर्शिका' विमोचित

14 Nov 2025 14:56:39

bdfbdg 
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शाहीर हिंगे लोककला प्रबोधिनी द्वारा तैयार की गई ‌‘शाहीरी दिनदर्शिका' का विमोचन नागपुर स्थित संघ कार्यालय में डॉ. हेड़गेवार समाधि मंदिर के सामने किया गया. इस प्रकाशन समारोह में संस्कार भारती के केंद्रीय कार्यालय अध्यक्ष मैसूर मंजूनाथ, उपाध्यक्ष हेमलता मोहन, नीलांजना रॉय, केंद्रीय महासचिव अेिशन दलवी, वरिष्ठ अभिनेता प्रमोद पवार, केंद्रीय प्रतिनिधि सतीश कुलकर्णी, संगठन मंत्री अभिजीत गोखले, वरिष्ठ गायक मुकुंद मराठे, पश्चिमी प्रांत महासचिव प्रशांत कुलकर्णी, वरिष्ठ चित्रकार वासुदेव कामत, और शाहीर हेमंतराजे मावले उपस्थित थे. इस विशेष कैलेंडर में 12 दिवंगत वरिष्ठ शाहीरों के बारे में जानकारी शामिल है. यह पहल शाहीर हिंगे लोककला प्रबोधिनी की पहल के तहत कार्यान्वित की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य शाहीरी परंपरा के माध्यम से संघ के विचारों और कार्यों को व्यापक स्तर पर पहुंचाना है.  
Powered By Sangraha 9.0