वानवड़ी, 14 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) वानवड़ी स्थित दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था के 75 दृष्टिबाधित लोगों को हाल ही में एआई स्मार्ट ग्लास उपहार में दिए गए. यह आयोजन वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल द्वारा किया गया था, जो वेिश स्तर पर दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत एक संस्था है और संयुक्त राष्ट्र की सदस्य है. इन उच्च-गुणवत्ता वाले, अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से, दृष्टिबाधित छात्र अब अधिक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर, संस्था के संस्थापक प्रणव देसाई ने अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्रोताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए, हम भारत के प्रत्येक दिव्यांग को सहायक उपकरण प्रदान करेंगे. अब तक, संस्था ने देश भर में 52 हजार से अधिक दिव्यांगों की सहायता और सशक्तिकरण किया है. भारत के प्रथम पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की. इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से लंदन से आईं दानदाता अरुणिमा ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की. जनसेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हिरेमठ, एड. गिरीश शेवते, प्रधानाचार्य शिवानी सुतार, आरती टेकवड़े और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. तकनीकी सहायक मोहम्मद फैज और ध्रुव चावला ने दृष्टिबाधित लोगों को स्मार्ट चश्मे का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया. संगठन के सलाहकार डॉ. उत्तम ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया. दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट मुरलीधर कचरे ने आभार व्यक्त किया.