मुंबई , 15 नवंबर (वि.प्र.) अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है. मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था, जो 37 वर्षों से सफलतापूर्वक परिचय सम्मेलनों का आयोजन कर रही है, वह 10 और 11 जनवरी 2026 (शनिवार और रविवार) को महाराजा अग्रसेन पैलेस में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित कर रही है. यह सम्मेलन विशेष रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवतियों पर केंद्रित होगा. संस्था के राकेश गुप्ता और विनोद अग्रवाल ने सभी अग्रवाल बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे इस सम्मेलन में अपने और रिश्तेदारों के विवाह योग्य बच्चों को सूचित करें. नरेन्द्र चेतराम और योगेश अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में युवक- युवतियों की सहायता के लिए परामर्शदाता (काउंसलर) भी मौजूद रहेंगे, जो दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों और समस्याओं का समाधान करेंगे. कल्पना अग्रवाल और सीमा अग्रवाल ने जानकारी दी कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में रहने और खाने-पीने की सभी सुविधाओं के साथ, प्रति प्रत्याशी और उनके एक अभिभावक के लिए सहयोग राशि केवल 3100/- रखी गई है. संस्था के सत्यप्रकाश अग्रवाल और बी. के. अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं से निवेदन किया है कि वे इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपने बच्चों का विवाह समय पर तय करने का सार्थक प्रयास करें. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9699054544 या 9920646646 पर संपर्क किया जा सकता है.