भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह काे किया निलंबित

17 Nov 2025 21:54:02
 
 

BJP 
 
भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे आरके सिंह काे पार्टी ने निलंबित कर दिया है. आरा लाेकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे आरके सिंह पर पार्टी विराेधी गतिविधियाें में शामिल हाेने का आराेप है.भाजपा ने उनसे पूछा है कि उन्हें पार्टी से क्याें न निष्कासित किया जाए? निलंबित किए गए भाजपा नेता आरके सिंह बिहार विधान परिषद में एमएलसी हैं. नाैकरशाही छाेड़कर राजनीति में आए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री आरके सिंह ने बीते दिनाें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चाैधरी काे लेकर चाैंकाने वाला बयान दिया था.भाजपा की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में लिखा गया है, आपकी गतिविधियां पार्टी के विराेध में हैं. ये अनुशासन के दायरा में आता है.
 
पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इससे पार्टी काे नुकसान हुआ है. पत्रमें आगे लिखा गया कि, आपकाे पार्टी से निलंबित करते हुए कारण पूछा जा रहा है कि आपकाे पार्टी से क्याें नहीं निष्कासित किया जाए ? पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें.दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने अपने ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ प्रत्याशियाें काे वाेट नहीं देने की अपील की थी. आरके सिंह ने साेशल मीडिया पर वीडियाे जारी कर एनडीए उम्मीदवाराें पर निशाना साधा था. इस वीडियाे में आरके सिंह ने कहा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्ट व्यक्ति काे वाेट न दें.
Powered By Sangraha 9.0