काॅसमाॅस बैंक ने मनाया सहकारिता सप्ताह

17 Nov 2025 15:04:00
 

bfdb 
 
पुणे, 16 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कॉसमॉस बैंक में 14 नवंबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है. सहकारिता सप्ताह के अवसर पर मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. बैंक के अध्यक्ष एडवोकेट प्रहलाद कोकरे ने ध्वजारोहण किया. वे पुणे जिला नागरिक सहकारी बैंक संघ के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. इस अवसर पर एडवोकेट प्रहलाद कोकरे ने सहयोग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सर्वांगीण प्रगति के लिए सहयोग आवश्यक है तथा कॉसमॉस बैंक इस दिशा में सदैव अग्रणी रहता है. कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष सीए यशवंत कासार, निदेशक मंडल की सदस्य रेखा पोकले, डॉ. बालासाहेब साठे, श्रीमती रसिका गुप्ता, निदेशक अपेक्षिता ठिपसे तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक आरती ढोले सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0