नासिक के लिए 370 कराेड़ की जल परियाेजना का उद्घाटन

17 Nov 2025 22:05:58
 
 
 
nasik
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 14 नवंबर काे नासिक नगर निगम की महत्वाकांक्षी 274 एमएलडी विल्हाेली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) और मुकणे जल आपूर्ति याेजना के विस्तार का उद्घाटन किया.लगभग 370 कराेड़ की लागत वाली इस परियाेजना का मुख्य उद्देश्य नासिक के 55 लाख से अधिक निवासियाें के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और टिकाऊ जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है.इस परियाेजना से शहर की जल सुरक्षा मज़बूत हाेगी और यह आगामी 2027 में हाेने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के दाैरान अनुमानित 1 कराेड़ आगंतुकाें ी पानी की ज़रूरताें काे पूरा करने के लिए भी तैयार की गई है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि यह प्राेजेक्ट नासिक के जल सुरक्षा और सतत विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता काे दर्शाता है, जाे नागरिकाें काे लाभान्वित करेगा और शहर के भविष्य के विकास में सहयाेग करेगा. यह पहल नासिक के एक आदर्श स्मार्ट और जल-सुरक्षित शहर बनने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.परियाेजना काे आंशिक रूप से 200 कराेड़ मूल्य के ग्रीन सस्टेनेबल बाॅन्ड्स के माध्यम से वित्त पाेषित किया गया है, जाे स्थायी शहरी बुनियादी ढांचे में नासिक के नेतृत्व काे दर्शाता है.
Powered By Sangraha 9.0