वैभव एम. अग्रवाल, नेहा म्हात्रे और कृतिका प्रिया द्वारा लिखित बहुप्रतीक्षित पुस्तक अग्राेहा नामक एक शहर का औपचारिक विमाेचन मुंबई के सुचिधाम क्लब, गाेरेगांव पूर्व में भव्यता के साथ संपन्न हुआ.इस पुस्तक का अनावरण अग्राेहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.ए.उत्तमप्रकाश अग्रवाल के कर-कमलाें द्वारा किया गया. यह पुस्तक सम्राट अग्रसेन केप्राचीन गणराज्य की विरासत काे जनता के सामने प्रस्तुत करने वाली एक अनूठी रचना है. मुख्य अतिथि सी.ए. उत्तमप्रकाश अग्रवाल ने पुस्तक की अभूतपूर्व गहराई की सराहना करते हुए इसे भारत के लिए एक सांस्कृतिक और सभ्यतागत मील का पत्थर बताया.विमाेचन समाराेह में कानूनी पेशेवराें, पुरातत्वविदाें, भारतविदाें, राजनीतिक प्रतिनिधियाें, रक्षा अधिकारियाें, शैक्षणिक नेताओं, और चिकित्सा पेशेवराें सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथियाें ने भाग लिया. समाराेह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियाें ने भावी पीढ़ियाें के लिए महाराजा अग्रसेन की विरासत काे पुनर्जीवित करने के महत्व पर ज़ाेर दिया.अग्राेहा विकास ट्रस्ट के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति अलकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, रेखा गाेयल, वंदना गर्ग, कमला गाेयनका, नम्रता अग्रवाल और मनीषा अग्रवाल भी इस अवसर पर माैजूद रहे.