किसानाें काे कर्ज़ माफी ज़रूरी लेकिन अंतिम समाधान नहीं : देवेंद्र फडणवीस

18 Nov 2025 21:29:21
 
 

CM 
 
किसानाें की कर्ज़ माफी काे लेकर राज्य में सियासत गर्मा रही है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नए बयान ने इस चर्चा काे एक नया माेड़ दे दिया है. विपक्ष जहां हाल ही में हुई भारी बारिश से मराठवाड़ा में कृषि क्षेत्र काे हुए व्यापक नुकसान, उसके लिए मुआवज़े के पैकेज और कर्ज़ माफी की मांग काे लेकर सरकार काे घेर रहा है. वहीं फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि कर्ज़ माफी ज़रूरी है, लेकिन कर्ज़ माफी अंतिम समाधान नहीं है. ऐसे में सरकार की भूमिका क्या है? यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है.मराठवाड़ा में पिछले कुछ दिनाें में भारी बारिश हुई थी और कई इलाकाें में खेत, फसलें और मवेशी बह गए हैं.इस अप्रत्याशित आपदा के कारण हज़ाराें किसान मुश्किल में हैं. इस बीच राज्य सरकार ने मुआवज़े के लिए पैकेज की घाेषणा की थी, लेकिन यह बहुत कम है और किसानाें की पीड़ा के साथ न्याय नहीं करता कहते हुए विपक्ष ने आलाेचना की. उद्धव ठाकरे ने स्वयं मराठवाड़ा का दाैरा किया और किसानाें से सीधा संवाद किया.
 
उन्हाेंने राज्य सरकार की ओर से पहले चरण की सहायता राशि किसानाें तक पहुंची या नहीं, इसकी समीक्षा के बाद सरकार की कड़ी आलाेचना की. उन्हाेंने एक बार फिर मांग की कि हमारी सरकार की तरह इस सरकार काे भी तुरंत कर्ज़ माफ करना चाहिए.
इस संदर्भ में, देवेंद्र फडणवीस ने कर्ज़ माफी काे लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्हाेंने कहा कि कर्ज़ माफी निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है. हम इसे महत्वपूर्ण मानते हैं, लेकिन कर्ज़ माफी कृषि समस्या का अंतिम समाधान नहीं है. इससे अस्थायी राहत ताे मिलती है, लेकिन भविष्य का संकट टलता नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा दिए गए मिशन के अंतर्गत, राज्य में 25 हज़ार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र काे प्राकृतिक खेती में बदलने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए बीज कंपनियाें काे आवश्यक मार्गदर्शन देने की प्रक्रिया चल रही है.
Powered By Sangraha 9.0