पुर्तगाल ने आर्मेनिया काे 9-1 से हराया

18 Nov 2025 21:30:45
 
 

portugal 
जाेआओ नेवेस और ब्रूनाे फर्नांडीस की हैट्रिक की बदाैलत पुर्तगाल ने पाेर्टाे में आर्मेनिया काे 9-1 से हराकर फीफा विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली.कप्तान क्रिस्टियानाे राेनाल्डाे के निलंबन के बाद, पुर्तगाल ने पाेर्टाे में अपनी नई अग्रिम पंक्ति के साथ मैदान में उतरकर जल्द ही मैच पर नियंत्रण हासिल कर लिया. रेनाटाे वेइगा ने सातवें मिनट में गाेल करके शुरुआती बढ़त दिलाई, जिससे मेजबान टीम के पास गेंद पर कब्जा करने का दबदबा बना रहा.आर्मेनिया ने 18वें मिनट में पहला अच्छा माैका पाकर बराबरी कर ली, लेकिन पुर्तगाल ने तेजी से जवाबी हमला किया और गाेंकालाे रामाेस ने 10 मिनट बाद गाेलकर बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद नेवेस ने दाे और फर्नांडीस ने एक और गाेल करके राॅबर्टाे मार्टिनेज कटीम काे हाफटाइम तक 5-1 से आगे कर दिया.
 
पुर्तगाल ने ब्रेक के बाद भी अपनी लय बनाए रखते हुए आर्मेनिया पर दबाव बनाये रखा. फर्नांडीस ने दाे संयमित फिनिश के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की, नेवेस ने अंत में अपनी तीसरी हैट्रिक लगाई और फ्रांसिस्काे काॅन्सेइकाओ ने स्टाॅपेज-टाइममें गाेल करके जीत हासिल की.ग्रुप एफ में आयरलैंड ने हंगरी काे 3-2 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. ट्राॅय पैरट ने स्टाॅपेज-टाइम में विजयी गाेल करके अपनी हैट्रिक पूरी की. एर्लिंग हालंद के दाे शानदार गाेलाें की बदाैलत नाॅर्वे ने ग्रुप एक में इटली पर 4-1 से जीत दर्ज करते हुए 1998 के बाद पहली बार विश्व कप में प्रवेश किया.
 
हालांकि इटली ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है. इजरायल ने माेल्दाेवा काे 4-1 से हराया.ग्रुप डी में यूक्रेन ने ओलेक्सांद्र ज़ुबकाेव और ओलेक्सी हुत्सुलियाक के अंत में किए गए गाेलाें की बदाैलत आइसलैंड काे 2-0 से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई, जबकि फ्रांस ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अज़रबैजान काे 3-1 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया.ग्रुप के में इंग्लैंड ने अल्बानिया पर 2-0 की जीत के साथ अपने शानदार अभियान का समापन किया. सार्बिया ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरे हाफ में अलेक्सांद्र कटई और अलेक्सांद्र स्टेनकाेविक के गाेलाें की मदद से लातविया काे 2-1 से हराया.
Powered By Sangraha 9.0