उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सीमा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया. दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर खाली एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से ट्रेन राेकी गई. यह घटना दिल्ली में हाल के विस्फाेट के बाद पूरे प्रदेश में जारी सुरक्षा अलर्ट के बीच हुई, जिसने सुरक्षा एजेंसियाें काे सतर्क कर दिया.जानकारी के मुताबिक, शहरी आबादी क्षेत्र में सीमा फाटक (सीमा क्राॅसिंग) और जेल पुल के मध्य ट्रैक पर एक खाली 3 किलाेग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर पाया गया.लाेकाे पायलट ने इसे देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन राेक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.सिलेंडर पूरी तरह खाली था, लेकिन इसकी माैजूदगी ने ट्रेन काे पलटने या रेल यातायात बाधित करने की साजिश के संदेह काे जन्म दिया है.
कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से प्रस्थान कर दिल्ली की ओर बढ़ रही थी. रविवार सुबह 05:20 बजे जब यह अलीगढ़ के उक्त खंड से गुजर रही थी, ताे लाेकाे पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े सिलेंडर पर पड़ी. लाेकाे पायलट ने फाैरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई. इससे ट्रेन के ड्राइवर दल और यात्रियाें काे काेई नुकसान नहीं पहुंचा. सूचना मिलते ही पाॅइंट्समैन माैके पर पहुंचा और सिलेंडर की जांच की, जाे खाली पाया गया.आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची. सिलेंडर काे ट्रैक से हटाया गया. काेई विस्फाेटक या खतरा नहीं पाया गया, लेकिन इसे संदिग्ध माना गया.
ट्रैक की जांच के बाद ट्रेन काे रवाना किया गया, लेकिन घटना से रूट पर कुछ देरी हुई.ेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पेट्राेलमैन कुलदीप गुप्ता की शिकायत पर थाना बन्नादेवी में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने पुष्टि की कि जांच चल रही है.एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा- रेलवे ट्रैक के सहारे एलपीजी का खाली गैस सिलेंडर मिला है. घटना के मद्देनजर पूरी सक्रियता से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.सीसीटीवी कैमराें की फुटेज और अन्य जांच तरीकाें से सिलेंडर रखने वालाें की खाेजबीन हाे रही है. सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग सीमा फाटक और आसपास के क्षेत्राें की व स्थानीय लाेगाें और रेल कर्मचारियाें से पूछताछ व सिलिंडर के स्राेत की तलाश की जा रही है.