साेलापुर रेल मंडल हिंदी कार्यान्वयन में द्वितीय

18 Nov 2025 21:41:11
 

Railway 
 
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, साेलापुर द्वारा आयाेजित पुरस्कार वितरण समाराेह में राजेंद्र प्रसाद वर्मा, उप निदेशक, हिंदी शिक्षण याेजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के हाथाें से वर्ष 2024- 25 के दाैरान राजभाषा हिंदी के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु केंद्र सरकार के कार्यालयाें / उपक्रमाें की श्रेणी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, साेलापुर काे द्वितीय पुरस्कार के रूप में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, साेलापुर की राजभाषा शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. राजभाषा शील्ड ग्रहण करते हुए अंशुमाली कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, एस.एल. खाेत, सहायक कार्मिक अधिकारी और राजभाषा विभाग के कर्मचारी गण.
 
 
Powered By Sangraha 9.0