यूपी ने मुंबई में किया जीसीसी नीति-2024 का प्रदर्शन

19 Nov 2025 14:29:59

bfDB 
मुंबई, 18 नवंबर (वि.प्र.)

उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी, इन्वेस्ट यूपी, ने मुंबई में एक उच्च-स्तरीय गोलमेज सत्र का आयोजन कर राज्य की महत्वाकांक्षी वैेिशक क्षमता केंद्र (जीसीसी) नीति 2024 का प्रदर्शन किया. इस सत्र का उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों, रियल एस्टेट निवेशकों और वित्तीय क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को ज्ञान-आधारित निवेश के लिए उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करना था. सत्र में, उद्योग जगत के दिग्गजों ने जीसीसी, अनुसंधान एवं विकास (आरएनडी) केंद्रों, डेटा केंद्रों और उन्नत सेवा केंद्रों में निवेश के व्यापक अवसरों पर गहन चर्चा की. उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने निवेशकों को राज्य के प्रतिस्पर्धी लाभों से अवगत कराया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश अपने तकनीकी रूप से दक्ष युवा, आधुनिक बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) और प्रतिस्पर्धी लागत के साथ निवेशकों को एक निवेश अनुकूल वातावरण प्रदान करता है. इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने स्पष्ट किया कि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति 2024 का प्राथमिक लक्ष्य ज्ञान-आधारित और अनुसंधान एवं विकास (आरएनडी) संचालित निवेश को आकर्षित करना है. इस नीति के तहत आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन, वेिश-स्तरीय कनेक्टिविटी और बेहतर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसी प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया. हायर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुज चोपड़ा सहित कई उद्योग प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश के नवाचार और प्रौद्योगिकी-आधारित विकास की सराहना की. जीसीसी कंपनियों के पदाधिकारियों ने राज्य के रोजगार-उन्मुख प्रतिभा समूह, सुदृढ़ बुनियादी ढांचे और सरकारी प्रोत्साहनों में गहरी रुचि व्यक्त की. यह आयोजन उत्तर प्रदेश की जीसीसी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसे प्रदेश के आर्थिक विकास और उच्च-कौशल रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.  
Powered By Sangraha 9.0