अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी को

02 Nov 2025 15:08:04
 
vdvb
 
लोनावला, 1 नवंबर (वि.प्र.)

मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन के तत्वावधान में 10 और 11 जनवरी 2026 को लोनावला के महाराजा अग्रसेन पैलेस में उच्चशिक्षित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा. यह वार्षिक परिचय सम्मेलन विशेष रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण महाराष्ट्र से प्रत्याशी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए हाल ही में अग्रसेन भवन, चिंचवड में पुणे, चिंचवड और लोनावला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में विनोद जालान, मुकेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, शशि अग्रवाल, सीमा अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन के समुचित प्रचार और विवाह योग्य बच्चों को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई. यह दो-दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें विशेष मंत्रणा सत्रों और आपसी परिचय के माध्यम से बच्चों को एक-दूसरे से परिचित होने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. डालचंद गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में संतोष तुलस्यान, दिनेश जैन, शोभा अग्रवाल, ज्योति गोयल तथा अन्य विशेष सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. पंजीकरण करने के लिए 9699054544 पर संपर्क करें. आयोजकों ने सभी विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके परिवारों से तुरंत पंजीकरण कराने का निवेदन किया है, क्योंकि सीमित रूम व्यवस्था के कारण पंजीकरण प्रथम आवे, प्रथम पावे के आधार पर किया जाएगा.  
Powered By Sangraha 9.0