इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में नए अवसराें के साथ कुछ चुनाैतियां भी सामने आएंगी. मेहनत और धैर्य से किए गए प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाएंगे.किसी भी निवेश या नई साझेदारी से पहले सभी पहलुओं की पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें. वरिष्ठाें और सहयाेगियाें का सहयाेग बना रहेगा, जिससे अधूरे कार्याें में गति आएगी और नई याेजनाएं साकार रूप लेने लगेंगी.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल में नए अवसर और जिम्मेदारियां मिलेंगी. पुराने प्राेजेक्टस में सुधार और नई याेजनाओं पर ध्यान दें. व्यापार में लाभ बढ़ेगा और निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखें.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. घर के सदस्याें से सहयाेग और समझ बढ़ेगी. प्रेम संबंधाें में तालमेल और आपसी समझ बनी रहेगी . संतान या विवाह याेग्य जातकाें के लिए शुभ समाचार की संभावना है.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्का व्यायाम आवश्यक है. नींद और खानपान का ध्यान रखें. व्यापार में लाभ बढ़ेगा और निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखें.
लकी डेट : 02, 03, 07
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. विवाद और जल्दबाजी से बचें.वाहन चलाते समय सतर्कता जरूरी है. पैसाें के मामलाें में समझदारी दिखाएं.
उपाय : सूर्य काे प्रतिदिन जल अर्पित करें और मंगलवार काे लाल वस्त्र पहनें. ॐ कुम्भाय नमः मंत्र का जाप करें.