इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके कार्याें की प्रशंसा हाेगी और पदाेन्नति या सम्मान मिलने के याेग बन रहे हैं, जिससे आत्मविश्वास और उत्साह दाेनाें बढ़ेंगे. कार्याें के विस्तार या नई याेजनाओं पर विचार हाे सकता है, जाे भविष्य में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हाेंगे. यह समय कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का हाे सकता है, अतः हर कदम साेच-समझकर उठाएं.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल पर सफलता के नए अवसर मिलेंगे. पुराने प्राेजेक्टस में बदलाव और नई याेजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यापारियाें के लिए निवेश और नए साैदे अनुकूल रहेंगे. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से लाभ मिलेगा.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. माता-पिता और भाई-बहन के साथ संबंध मजबूत हाेंगे. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ बढ़ेगी. विवाह याेग्य जातकाें के लिए रिश्ताें में सकारात्मक बदलाव आएगा. संतान से जुड़े मामलाें में संयम बनाए रखें. सामाजिक मेल-जाेल लाभकारी रहेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव से बचें. हल्की व्यायाम और संतुलित आहार से ऊर्जा बनी रहेगी. नींद का ध्यान रखें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 04, 05, 08
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. अनावश्यक विवाद और जल्दबाजी से बचें.
उपाय : सुबह सूर्याेदय के समय सूर्य काे अर्घ्य देते हुए कुछ मिनट ध्यान करें. यह मानसिक तनाव कम करेगा और जीवन में सकारात्मकता बढ़ाएगा.