इस सप्ताह अधिकारियाें से सहयाेग और लाभ मिलने के याेग बन रहे हैं. साझेदारी के कार्य लाभप्रद रहेंगे तथा आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देगा. धन लाभ के अवसर मिलेंगे, परंतु अनावश्यक खर्चाें और जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णयाें से बचें. वाद- विवाद या विवादास्पद स्थितियाें में संयम बनाए रखें. किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले ठाेस याेजना बनाना अत्यंत आवश्यक रहेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल पर सुधार और नए अवसर मिलेंगे. पुराने प्राेजेक्ट्स पूरे हाेंगे और नई जिम्मेदारियां आएंगी. व्यापार में लाभ बढ़ेगा और नए साैदे मिल सकते हैं. निवेश करते समय साेच-समझ कर कदम उठाएं. विद्यार्थियाें काे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना हाेगा. व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. माता-पिता और भाई-बहन के साथ संबंध मजबूत हाेंगे. प्रेम संबंधाें में समझ और सहयाेग बढ़ेगा. संतान से जुड़े मामलाें में संयम बनाए रखें. सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमाें में भागीदारी से खुशी मिलेगी. मित्राें का समर्थन मिलेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्की व्यायाम करें. नींद और खानपान का ध्यान रखें. पेट संबंधी समस्याओं से सतर्क रहें. याेग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी. पर्याप्त नींद लें.
लकी डेट : 02, 03, 07
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. विवाद और जल्दबाजी से बचें.पैसाें के मामलाें में साेच-समझकर निर्णय लें.
उपाय : सूर्य काे प्रतिदिन जल अर्पित करें और मंगलवार काे लाल वस्त्र पहनें.