इतिहास का गवाह बनेगा DYपाटील स्टेडियम

02 Nov 2025 16:11:14
 
 

cricket 
2025 महिला ODI वर्ल्ड कप के मैच देशभर के विभिन्न शहराें और स्टेडियमाें में खेले गए लेकिन ऊध (ध्यानदेव यशवंतराव) पाटील स्टेडियम, नवी मुम्बई में हुए लीग मैच और सेमीफाइनल के दाैरान उमड़े जनसैलाब से BCCI से लेकर आईसीसी तक सब स्तब्ध हैं. 46 हजार से अधिक दर्शक दाेनाें मैचाें के दाैरान खचाखच भरे रहे. सच ही कहते हैं कि जवां हाेने की उम्र 18 साल हाेती है, क्याेंकि नवी मुम्बई स्थित डीवाई पाटील स्टेडियम काे परिपक्व हाेकर विश्वकप जैसे आईसीसी जैसे के विश्वस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी बनने में पूरे 18 साल लग गए.जेमिमा राेड्रिक्स ने सेमीफाइनल में जिस तरह का प्रदर्शन कर लगभग रसातल पहुंच चुकी अपनी टीम काे फाइनल तक पहुंचाकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी आशा जगा दी है उसके बाद ताे रविवार काे इस स्टेडियम में सरसाें गिराने की भी जगह नहीं बचनेवाली.
 
अब देखना है चाेकर्स का टैग लगा चुकी दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम सा हाल महिला टीम का ना हाे. वैसे फार्म, तैयारी और सेमी के धमाकेदार खेल के बाद भारतीय टीम ट्राॅफी की फेवरेट है.भारत के एकमात्र खंभारहित स्टैंड वाले इस स्टेडियम का दाे दशक का इंतजार आखिरकार कल यानी रविवार काे पूरा हाे जाएगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप का फाइनल शुरू हाेगा. ये बात और है कि इस ऊध पाटील स्टेडियम का ये इंतजार इतना लंबा था कि अब इसके स्टेडियम के मालिक और पूर्व चउ प्रेसिडेंट विजय पाटिल ने गुरुवार काे कहा कि वर्ल्ड कप के बाद, हम पेवेलियन का रेनाेवेशन करेंगे, और ज़्यादा सीटें जाेड़ने के लिए पेवेलियन और स्टैंड के बीच की जगह काे भरेंगे, लिफ्ट लगाएंगे, ज़्यादा टाॅयलेट बनाएंगे और प्रेस बाॅक्स काे भी नए सिरे से सुसज्जित करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0