किसानाें के खाताें में पैसा आने तक आंदाेलन नहीं रुकेगा

02 Nov 2025 15:08:19
 

farmer 
 
सरकार कह रही थी कि किसानाें की कर्ज़ माफी सही समय पर हाेगी, सही समय 2028 और 2029 भी हाे सकता था, लेकिन सभी किसान नेता 2026 में एक साथ आए. यही हमारे आंदाेलन की सबसे बड़ी सफलता है. बच्चू कडू ने यह भी कहा कि जब तक किसानाें के खाताें में पैसे नहीं आ जाते, आंदाेलन नहीं रुकेगा.बच्चू कडू ने कहा कि अजित पवार ने कहा कि हमने कर्ज़ माफी की बात नहीं की. जबकि मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि हम 5 साल में कभी भी कर्ज़ माफ कर देंगे.अब हम उन्हें तारीख पर ले आए हैं.ऐसी मुश्किल परिस्थिति में कर्ज़ माफी की घाेषणा करने के लिए सरकार की सराहना है, लेकिन अगर काेई साज़िश हुई ताे हम किसी काे नहीं छाेड़ेंगे.
 
उन्हाेंने ज़रूर बताया हाेगा कि मनाेज जरांगे हमारे आंदाेलन के बारे में क्या साेचते हैं. जब उन्हाेंने अपनी भूख हड़ताल खत्म की, ताे कई लाेग यही बात कह रहे थे. हम उस भावना काे समझेंगे जिससे उन्हाेंने बात की. बच्चूकडू ने कहा है कि अभी जाे कर्ज़ माफी हुई है, वह मार्च 2026 तक के कर्ज़ाें के लिए हाेगी. जून 2026 में कर्ज़ माफी के कई फायदे हैं. समझने वाले समझ जाएंगे. अगर काेई मूंगफली का स्वाद न जानने वाला हमें काजू का स्वाद बता रहा है, ताे हम क्या करेंगे? आज हमें सब कुछ समझ लेना चाहिए. जाे लाेग कभी घर से बाहर नहीं निकले, कभी विराेधनहीं किया, वे आज साेशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं. हमने जितनी मेहनत की है, उतने ही अपराध अपने ऊपर ले लिए हैं, इसलिए आराेप लगाने वालाें काे देने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है.
Powered By Sangraha 9.0