इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ चुनाैतियां सामने आ सकती हैं, इसलिए हर स्थिति में धैर्य और विवेक बनाए रखना आवश्यक हाेगा. परिस्थितियां भले ही अनुकूल न हाें, पर शांत मन से लिए गए निर्णय आपके पक्ष में परिणाम देंगे. आर्थिक मामलाें में गति कुछ धीमी रह सकती है, अतः अनावश्यक खर्चाें से बचें और वित्तीय याेजना पर ध्यान दें.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. पुराने प्राेजेक्ट्स में बदलाव और नई जिम्मेदारियां आने की संभावना है. व्यापारियाें के लिए लाभ के अवसर हैं, पर जल्दबाजी से निर्णय न लें. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बढ़ाने से सफलता मिलेगी. किसी भी बड़े निवेश या समझाैते से पहले साेच-विचार करना आवश्यक है.
रिलेशनशिप : पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. घर में भाई-बहन और माता-पिता के साथ संबंध मजबूत हाेंगे. प्रेम संबंधाें में सहयाेग और आपसी समझ बढ़ेगी. संतान से जुड़े मामलाें में हल्का तनाव हाे सकता है, लेकिन संयम और समझदारी से समाधान संभव है. सामाजिक मेल-जाेल बढ़ाने से लाभ हाेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्का व्यायाम करें. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 02, 03, 07
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : विवाद और अनावश्यक खर्च से बचें. वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें.
उपाय ः प्रतिदिन 108 बार ॐ सूर्याय नमः का जाप करें. यह मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और सफलता दिलाता है.