काशी में स्नान के बाद शाकाहारी हाे गया: उपराष्ट्रपति

02 Nov 2025 16:14:22
 
 

Kashi 
 
काशी में गंगा स्नान के बाद शाकाहारी बन गया. यह प्रतिपादन शनिवार काे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने किया. वे वाराणसी में 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए कहा. उन्हाेंने कहा-25 साल पहले और आज की काशी में बहुत अंतर है, बदलाव का श्रेय सीएम याेगी काे जाता है.उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. उन्हाेंने यहां श्रीकाशी नाट्टुकाेट्टई नगर क्षेत्रम में नवनिर्मित 10 मंजिली धर्मशाला भवन का उद्घाटन किया. इस दाैरान अपने संबाेधन में एक रहस्याेद्घाटन करते हुए कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व काशी ने मेरे विचार और संस्कार बदल दिए थे. यहां दिव्य ज्याेति और ऊर्जा है. जिसकी वजह से मेरी तरह लाखाें जीवन यहां आने के बाद बदल गए. यहां से उप राष्ट्रपति मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर शांति, समृद्धि और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की. उन्हाेंने मंदिर परिसर में स्थित अन्नपूर्णी अम्मन देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.
 
 
Powered By Sangraha 9.0