इस सप्ताह आपके लिए नए अवसराें और प्राेजेक्ट्स की संभावनाएं बन रही हैं, जाे भविष्य में प्रगति के मार्ग खाेलेंगी. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा और वरिष्ठ आपके कार्याें की सराहना करेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और मनाेबल ऊंचा रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा तथा आय के नए स्राेत भी विकसित हाे सकते सकते हैं. समय का सदुपयाेग करें और निर्णय साेच-समझकर लें.कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए उपलब्धियाें और प्रगति से भरपूर रहेगा.
कैरियर/बिजनेस: इस सप्ताह कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. पुराने प्राेजेक्टस में सुधार और नई याेजनाओं पर ध्यान देना लाभकारी रहेगा. व्यापारियाें के लिए नए ग्राहक और अवसर मिलेंगे. निवेश करने से पहले पूरी याेजना बनाकर कदम उठाएं.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद और सहयाेगपूर्ण रहेगा. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ बढ़ेगी. संतान या विवाह याेग्य जातकाें के लिए सुखद समाचार आने की संभावना है. परिवार और मित्राें से मेल-जाेल बढ़ाने से लाभ हाेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्की व्यायाम आवश्यक है. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
लकी डेट : 04, 05, 08
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : अनावश्यक विवाद और खर्च से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें.
उपाय:108 बार प्रतिदिन ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ेगा.