यह सप्ताह आपके लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दाेनाें क्षेत्राें में प्रगति का संदेश लेकर आएगा. आपकी मेहनत, लगन और कार्यक्षमता से लाेग प्रभावित हाेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और प्रशंसा बढ़ेगी. वित्तीय स्थिति में सुधार हाेगा तथा धन लाभ के स्पष्ट याेग बन रहे हैं. नए अवसराें के द्वार खुलेंगे, जाे आपकाे नई ऊंचाइयाें तक पहुंचा सकते हैं. अपनाें का सहयाेग हर परिस्थिति में साथ रहेगा.
कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह कार्यस्थल में महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे.पुराने प्राेजेक्टस में सुधार और नई जिम्मेदारियां आएंगी. व्यापार में लाभ के नए अवसर दिखेंगे. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें से तालमेल बनाए रखने पर सफलता मिलेगी. किसी भी बड़े निवेश या समझाैते में जल्दबाजी न करें.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद और सहयाेगपूर्ण रहेगा. घर के सदस्याें से तालमेल बढ़ाने से मानसिक संताेष मिलेगा. प्रेम संबंधाें में आपसी समझऔर सहयाेग बढ़ेगा. विवाह याेग्य जातकाें के लिए शुभ समाचार आने की संभावना है. सामाजिक मेल-जाेल बढ़ाने से लाभ हाेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हल्की व्यायाम और संतुलित आहार से ऊर्जा बनी रहेगी. मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान और प्राणायाम करें.नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
लकी डेट : 02, 03, 07
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. विवाद और जल्दबाजी से बचें.
उपाय ः प्रतिदिन सूर्य काे जल अर्पित करें, इससे कैरियर और वित्तीय मामलाें में सकारात्मक प्रभाव रहेगा.