एमपीएससी परीक्षा में साेलापुर के विजय नागनाथ लामकाने प्रथम

02 Nov 2025 15:04:15
 
 
 

MPSC 
 
महाराष्ट्र लाेक सेवा आयाेग (एमपीएससी) द्वारा आयाेजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम घाेषित कर दिए गए हैं. इसमें साेलापुर के विजय नागनाथ लामकाने ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि हिमालय घाेरपड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. नागपुर की प्रगति जगताप ने अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.एमपीएससी ने 27 से 29 मई, 2024 तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आयाेजित की थी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण 1,516 उम्मीदवाराें की साक्षात्कार प्रक्रिया 30 अक्टूबर तकपूरी हुई. इसके बाद आयाेग ने गुरुवार देर रात परिणाम घाेषित किए. एमपीएससी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सामान्य याेग्यता सूची के साथ-साथ अर्हक अंक भी घाेषित कर दिए गए हैं. इसमें साेलापुर जिले के विजय नागनाथ लामकाने ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
Powered By Sangraha 9.0