सरदार पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हाे: माेदी

02 Nov 2025 15:32:58
 
 
 

PM 
पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हाे.यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया.वे गुजरात के बड़ाेदरा में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में लाेगाें काे संबाेधित कर रहे थे.उन्हाेंने कहा- नेहरू ने बांटा, जाे अंग्रेज नहीं कर पाए वाे कांग्रेस ने किया और वंदे मातरम का हिस्सा भी काटा.पीएम माेदी शुक्रवार काे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के माैके पर गुजरात पहुंचे. उन्हाेंने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) पर पुष्पांजलि अर्पित की. एकता नगर में राष्ट्रीयएकता दिवस परेड का आयाेजन हुआ.
 
पीएम ने कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कहा- सरदार पटेल पूरे कश्मीर काे भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं हाेने दिया. कश्मीर काे अलग संविधान से बांट दिया. कांग्रेस की गलती की आग में देश दशकाें तक जलता रहा.पीएम ने कहा- कांग्रेस काे न केवल अपनी पार्टी और सत्ता, बल्कि गुलाम मानसिकता अंग्रेजाें से विरासत में मिली है.जब अंग्रेजाें ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, ताे वंदे मातरम् राष्ट्र की एकता और एकजुटता की आवाज बना.
Powered By Sangraha 9.0