इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर साेनिया, राहुल ने श्रद्धांजलि दी

02 Nov 2025 15:27:02
 

RG 
 
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 41वीं पुण्यतिथि है. इस माैके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, साेनिया गांधी और लाेकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी काे दिल्ली के उनके स्मारक शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इंदिरा गांधी काे 31 अक्टूबर 1984 काे उनके ही दाे बाॅडीगार्ड ने हत्या कर दी थी. वे भारत की तीसरी और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्हाेंने 1966 से 1977 और फिर 1980 से 1984 तक देश का नेतृत्व किया था.उनके स्मारक शक्ति स्थल की स्थापना उनकी मृत्यु के एक साल बाद 1985 में की गई थी. इस माैके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इंदिरा गांधी काे याद करते हुए 1977 के उनके बेलछी दाैरे का जिक्र किया. उन्हाेंने कहा कि इंदिरा जी ने उस समय कार, जीप और ट्रैक्टर से सफर किया और फिर हाथी पर सवार हाेकर बेलछी गांव पहुंचीं, जहां जातीय हिंसा से तबाह परिवाराें से मिलीं.
Powered By Sangraha 9.0