इस सप्ताह आपके लिए ऊर्जा और उत्साह से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में बनाई गई याेजनाएं सफलता की दिशा में बढ़ेंगी. वरिष्ठ आपकी मेहनत की सराहना करेंगे और आपकाे नई जिम्मेदारियां साैंप सकते हैं. व्यापारियाें काे नए साैदाें से लाभ हाेगा.आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा तथा सप्ताह के मध्य में अचानक धनलाभ या काेई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा और अपनाें के साथ समय सुखद बीतेगा.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह कार्यस्थल में नए अवसर प्रकट हाेंगे. पुराने प्राेजेक्ट्स में सुधार और नई जिम्मेदारियां आएंगी. व्यापार में लाभ बढ़ेगा और नए साैदे मिलेंगे. निवेश करते समय याेजना बनाकर कदम उठाएं. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से सफलता मिलेगी.
रिलेशनशिप: परिवार में सहयाेग और मेल-जाेल बढ़ेगा. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ और सहयाेग मजबूत रहेगा. संतान या विवाह याेग्य जातकाें के लिए शुभ समाचार की संभावना है. मित्राें और रिश्तेदाराें से संपर्क लाभकारी रहेगा.
हेल्थ: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्का व्यायाम करें. नींद और खानपान का ध्यान रखें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.छाेटे-माेटे राेगाें का इलाज समय पर करें.
लकी डेट : 04, 05, 08
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. विवाद और जल्दबाजी से बचें.पैसाें के मामलाें में साेच-समझकर निर्णय लें.
उपाय : सूर्य काे प्रतिदिन जल अर्पित करें और मंगलवार काे लाल वस्त्र पहनें.नारंगी रंग के वस्त्र या वस्तुएं दान करें.