इस सप्ताह आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हाेगा. कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हाेगी. सहकर्मियाें के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बनेंगे और टीम वर्क से कार्याें में गति आएगी. नए प्राेजेक्टस या अवसर सामने आ सकते हैं, जिनसे भविष्य में लाभ संभव है. आर्थिक मामलाें में सतर्कता रखें और अनावश्यक खर्चाें से बचें.
कैरियर/ बिजनेस:इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता के नए अवसर मिलेंगे. पुराने प्राेजेक्ट्स में सुधार और नई याेजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. व्यापार में नए ग्राहक और साैदे मिलेंगे. निवेश करने से पहले पूरी याेजना बनाकर कदम उठाएं. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से लाभ मिलेगा.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद और सहयाेगपूर्ण रहेगा. माता- पिता और भाई-बहन के साथ संबंध मजबूत हाेंगे. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ बढ़ेगी. विवाह याेग्य जातकाें के लिए शुभ समाचार की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में संयम बनाए रखें.
हेल्थ: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्के व्यायाम करें. नींद और खानपान का ध्यान रखें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 04, 05, 08
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. अनावश्यक विवाद और जल्दबाजी से बचें.
उपाय: प्रतिदिन सूर्य काे जल अर्पित करें. इससे कैरियर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.