सर्बिया में ‘जेन -जी’ आंदाेलन के 16वें दिन जुटी भारी भीड़

02 Nov 2025 16:17:38
 
 
 
serbia
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड से भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ जेन-जी पीढ़ी का जनआंदाेलन ‘16 दिन का मार्च’ का काफिला शनिवार काे नाेवी साद इलाके में पहुंच गया. यहां कई इलाकाें से आए हजाराें लाेग ने इकट्ठा हाेकर सरकार से जवाबदेही और न्याय की मांग की है.यह मार्च उस दुखद घटना की याद में निकाला गया है जिसमें 1 नवंबर 2024 काे नाेवी साद रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 16 लाेगाें की माैत हाे गई थी. हादसे के बाद जनता और छात्राें ने सरकारी लापरवाही, भ्रष्टाचार और निर्माण कार्याें में मिलीभगत के खिलाफ आवाज उठाई और एक साल बाद, यही आक्राेश अब एक संगठित आंदाेलन में बदल चुका है.जेन-जी ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस हादसे काे याद करते हुए ‘16 दिन का मार्च’ निकालने का ऐलान किया था. इस नई पीढ़ी की मांगें केवल उस हादसे कीजांच तक सीमित नहीं हैं बल्कि वे देश में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार विराेधी कार्रवाई और जल्द चुनाव की मांग भी कर रहे हैं.
 
इस शांतिपूर्ण आंदाेलन की खास बात यह है कि इसे किसी राजनीतिक दल ने नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय और काॅलेज के छात्राें ने नेतृत्व दिया है. युवा पीढ़ी इस आंदाेलन काे नए सर्बिया की आवाज़ बता रही है.इस आंदाेलन में हर दिन देश के अलगअलग हिस्साें से लाेग पैदल मार्च में शामिल हाेते रहे और 16 दिनाें की यात्रा के अंत में नाेवी साद काे प्रतीक स्थल के रूप में चुना गया. शनिवार काे इस नाेवी साद शहर में हजाराें लाेग एकत्रित हाेकर प्रदर्शन के समापन के आ जुटे. रैली के समापन से पहले दाे मिनट का माैन रखा गया और माेमबत्तियां जलाकर 16 मृतकाें काे श्रद्धांजलि दी गई.16:18:17स्थानीय मीडिया के अनुसार बेलग्रेड और नाेवी साद में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति एलेक्ज़ांडर वूचिच ने हादसे पर खेद जताया था पर सत्ता परिवर्तन या नई जांच समिति की मांग पर अब तक काेई ठाेस घाेषणा नहीं की गई है. विपक्षी दलाें ने इस माैन काे जनता की अवहेलना बताया है, वहीं सरकारी प्रवक्ता इसे राजनीतिक लाभ के लिए किया गया शाेर करार दे रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0