मध्य रेल पर स्वच्छता पखवाड़ा - 2025 का सफल आयोजन; महाप्रबंधक ने किया नेतृत्व

02 Nov 2025 15:04:19

vdavd


 मुंबई, 1 नवंबर (वि.प्र.)

मध्य रेल पर विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत दिनांक 01.10.2025 से 15.10.2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस पखवाड़े का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, और कॉलोनियों सहित सभी स्थानों पर स्वच्छता में स्पष्ट सुधार सुनिश्चित करना था. मध्य रेल के महाप्रबंधक विजय कुमार ने 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने महात्मा गांधी के भित्तिचित्रों, स्वच्छता नारों और स्वच्छता ही सेवा के संदेश से सजे ईएमयू रेकों, इलेक्ट्रिक और डीजल लोको का निरीक्षण किया. उपनगरीय लॉबी में महात्मा गांधी की शिक्षाओं को दर्शाती एक जीवंत रंगोली भी बनाई गई.महाप्रबंधक ने इस दौरान सानपाडा कार शेड द्वारा एक बॉम्बार्डियर ईएमयू रेक में परिवर्तित किए गए नए वरिष्ठ नागरिक कम्पार्टमेंट का भी निरीक्षण किया. कलाकारों ने स्वच्छता ही सेवा है विषय पर प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर 2025 को अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुई. पूरे अभियान में अनावश्यक सामग्री के निपटान, कार्यस्थल सौंदर्यीकरण और हरित प्रथाओं पर जोर दिया गया, जिससे रेलवे में स्वच्छता और आधुनिक प्रबंधन मानकों को संस्थागत रूप दिया जा सके.  
Powered By Sangraha 9.0