यह सप्ताह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. कार्यक्षेत्र में नई याेजनाओं की शुरुआत हाे सकती है, जाे भविष्य में स्थायी लाभ और प्रतिष्ठा दिलाएंगी.यद्यपि सप्ताह कुछ हद तक संघर्षपूर्ण रह सकता है, परंतु आपका धैर्य और संयम ही सफलता की कुंजी सिद्ध हाेगा.
कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में रुके हुए काम पूरे हाेंगे और नए अवसर प्रकट हाेंगे. वरिष्ठाें का सहयाेग मिलेगा और आपके प्रयासाें की सराहना हाेगी. व्यापारियाें के लिए नए ग्राहक मिलने और लाभ बढ़ाने के अच्छे अवसर हैं. निवेश करने से पहले याेजना बनाकर कदम उठाएं. किसी भी बड़े समझाैते या अनुबंध में जल्दबाजी से बचें.
रिलेशनशिप : परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. घर के सदस्याें के साथ आपसी तालमेल अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधाें में समझदारी और धैर्य महत्वपूर्ण हाेंगे.रिश्तेदाराें और मित्राें से संपर्क बढ़ाने से लाभ हाेगा. विवाह याेग्य जातकाें के लिए शुभ समाचार आ सकते हैं.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हल्की व्यायाम और संतुलित आहार से ऊर्जा बनी रहेगी. मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान और आराम जरूरी है. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 02, 03, 07
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : अनावश्यक खर्च और विवाद से बचें. किसी भी वित्तीय लेन-देन में सतर्कता रखें.
उपाय: रविवार या मंगलवार काे लाल वस्त्र, गुड़ या चावल दान करें. इससे नाैकरी, व्यापार और सामाजिक संबंधाें में लाभ मिलेगा.