युएई के आर्मी ऑफिसर्स ने एएफएमसी का दौरा किया

02 Nov 2025 15:15:27
 

vdd
पुणे, 1 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

संयुक्त अरब अमीरात के 3 आर्मी ऑफिसर्स के एक मेडिकल डेलिगेशन ने 30 अक्टूबर को पुणे में आर्म्ड फोर्से ज मेडिकल कॉलेज ( एएफएमसी) के मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट के आर्म्ड फोर्से ज सेंटर फॉर कम्प्यूटेशनल मेडिसिन का दौरा किया. इस डेलिगेशन की अगुवाई कर्नल सईद मोहम्मद अब्दुल्ला अलार्डी अलनुऐमी कर रहे थे, और उनका स्वागत एएफएमसी के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अतुल सेठ ने किया. ऑफिसर्स को हेल्थकेयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया गया, साथ ही इस क्षेत्र में हो रही लेटेस्ट रिसर्च की झलक भी दिखाई गई. हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के नए क्षेत्रों का अनुभव देने के लिए ऑफिसर्स के लिए एक हैंड्स-ऑन कोडिंग सेशन भी आयोजित किया गया. इसके अलावा, ऑफिसर्स को एएफएमसी कैंपस का टूर भी कराया गया. दौरे के आखिर में, ऑफिसर्स ने डायरेक्टर और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पी राव से बातचीत की.
Powered By Sangraha 9.0