कन्या

02 Nov 2025 16:01:02
 

Horoscope 
इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और नई संभावनाएं प्रकट हाेंगी. भाग्य आपका साथ देगा और रुके हुए कार्य पूर्ण हाेने लगेंगे. आप अपने आत्मविश्वास और सूझबूझ से हर परिस्थिति पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, और किसी शुभ कार्य या मांगलिक आयाेजन का संकेत है.सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा तथा प्रभावशाली लाेगाें से मुलाकात लाभदायक साबित हाेगी.
 
 कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कई नई संभावनाएं सामने आएंगी. आप अपने काम काे बहुत ही व्यवस्थित और याेजनाबद्ध तरीके से पूरा करेंगे, जिससे वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित हाेंगे.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधाें में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी. जिनका रिश्ता हाल ही में शुरू हुआ है, वे एक-दूसरे के प्रति और अधिक विश्वास महसूस करेंगे. विवाहित लाेगाें के लिए भी यह समय सामंजस्यपूर्ण रहेगा.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह सेहत में सुधार के संकेत हैं, परंतु मानसिक थकान बनी रह सकती है. काम के अधिक बाेझ या समय की कमी के कारण नींद की कमी हाे सकती है. भाेजन में अनियमितता से पेट संबंधी परेशानी या गैस की समस्या हाे सकती है.
 
 लकी डे : 02, 03, 07
 
 कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
 
 लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
 
 सावधानी : आवेश में आकर काेई भी निर्णय न लें, विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक मामलाें में.
 
 उपाय : बुधवार के दिन गणेश जी काे दुर्वा और माेदक अर्पित करें. हरे वस्त्र धारण करें और ॐ ब्रां ब्रीं ब्राैं सः बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जप करें.
Powered By Sangraha 9.0