अग्रवाल समाज फेडरेशन गोल्डन क्लब का ‌‘सीता स्वयंवर' कार्यक्रम संपन्न

20 Nov 2025 15:07:09
 
bfdbf
 
अग्रवाल समाज फेडरेशन गोल्डन क्लब द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, सचिव के.एल. बंसल, कोर कमेटी के मदनलाल अग्रवाल, अशोक भाई, वासुदेव भाई तथा मनोज ने विभिन्न किरदार निभाकर अपनी उत्साही भूमिका निभाई. सीता स्वयंवर के दौरान कन्यादान गौरी गंगा ग्रुप की प्रमुख गीता गोयल द्वारा संपन्न किया गया, तथा राजबाला गोयल पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं. कार्यक्रम आयोजन टीम में क्लब अध्यक्ष जयकिशन गोयल, भूतपूर्व अध्यक्ष सरस्वती गोयल, सचिव सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कमेटी सदस्य के.सी. गोयल, रवींद्र अग्रवाल, विजय गुप्ता, अंजू अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, अंजू गुप्ता, चेतना अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल आदि ने उत्कृष्ट सहयोग दिया.अग्रवाल समाज फेडरेशन गोल्डन क्लब द्वारा आयोजित यह इस वर्ष का चौथा सफल कार्यक्रम रहा.
 
Powered By Sangraha 9.0