श्रीमंत दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

20 Nov 2025 15:23:11
 
bfdbfd
 
पुणे, 19 नवंबर  (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरूण मंडल ने जय गणेश पालकत्व योजना के 378 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. यह शिविर शनिवार पेठ स्थित नवीन मराठी स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया था. शिविर का उद्घाटन ग्राहक पेठ के कार्यकारी निदेशक सूर्यकांत पाठक ने किया. इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, मंगेश सूर्यवंशी, विजय भालेराव सहित डॉ. संजीव डोले आदि उपस्थित थे. शिविर में 298 विद्यार्थियों की आंखों की जांच तथा 231 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई. सूर्यकांत पाठक ने कहा कि पालकत्व योजना में दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टियों, शिक्षकों और डॉक्टरों का योगदान अमूल्य है और छात्रों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्य पैसों में नहीं किया जा सकता. छात्रों को भी बड़े होकर दूसरों के लिए ऐसी ही मदत करनी चाहिए. महेश सूर्यवंशी ने बताया कि ट्रस्ट की जय गणेश पालकत्व योजना वर्ष 2010 में शुरू की गई. छात्रों की शारीरिक और मानसिक समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है. इसलिए, ट्रस्ट शिविर में बच्चों की आंखों और दांतों सहित संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करवाता है. साथ ही, इन बच्चों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी रखा जाता है. योजना में शामिल एक छात्र तन्मय कबाड़े ने कहा, मेरे घर पर सुविधाएं सीमित थीं, मैं आज अच्छे स्वास्थ्य और आत्मवेिशास के साथ खड़ा हूं और अपने डिप्लोमा के दूसरे वर्ष में हूं. इसका श्रेय ट्रस्ट को जाता है. छात्र श्रद्धा चिन्नी ने कहा, मैं सफल हो पाई क्योंकि ट्रस्ट ने मेरे स्वास्थ्य सहित मेरी सभी समस्याओं में मेरा साथ दिया.
Powered By Sangraha 9.0