एमआईटी जूनियर कॉलेज में यू-वाइब्स 2025 उत्साह के साथ संपन्न

20 Nov 2025 14:54:47

bfbfd
पुणे, 19 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

माईर्स एमआईटी वेिशशांति गुरुकुल स्कूल व जूनियर कॉलेज का वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल उत्सव यू-वाइब्स 2025 बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. एमआईटी जूनियर कॉलेज के कोथरुड, लोणी कालभोर, आलंदी, तलेगांव, सोलापुर, पंढरपुर, बार्शी, सांगली और चिचोंडी कॉलेज के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति एवं प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, वरिष्ठ लेखक, कवि एवं अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद पुणे चैप्टर के अध्यक्ष सूर्यकांत नामुगडे और एमआईटी एडीटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की प्राचार्या डॉ. अेिशनी पेठे ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर एमआईटी जूनियर कॉलेज की निदेशक डॉ. ज्योति जोतवानी व सभी जूनियर कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, सुर्यकांत नामुगडे ने कहा, कला और कल्पना को व्यापक अवसर प्रदान करने वाला यू-वाइब्स जैसे उपक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता,आत्मवेिशास और सांस्कृतिक जागरूकता को अधिक मजबूत करता है. दो दिवसीय यू-वाइब्स 2025 में नृत्य, गायन, कला, खेल और बिजनेस बडीज जैसी अनूठी प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इससे छात्रों को अपने कौशल और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करने का अवसर मिला. पहले दिन, छात्र ने चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, गायन, ग्रुप डान्स जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ शामिल हुए. दूसरे दिन, खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एमआईटी एडीटी खेल विभाग के निदेशक प्रो. पद्माकर फड़ ने किया. इनमें कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज जैसे विभिन्न खेलों में छात्र शामिल हुए. इसके बाद बिजनेस बडीज प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने मार्केटिंग और वित्तीय नियोजन के साथ-साथ विभिन्न व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत किया.प्राचार्या रिपल शर्मा और योगेश नागपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया.  
Powered By Sangraha 9.0