देवदासी दीपावली मिलन समारोह संपन्न

21 Nov 2025 14:40:42

sdbfb 
 
पुणे, 20 नवंबर (आ.प्र.)

चंदादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस साल भी बडे धूमधाम से ‌‘देवदासी दीपावली मेलावा' (दिवाली मिलन) 18 नवंबर को उत्साहपूर्वक संपन्न किया गया, इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट किया गया, बल्कि ट्रान्सजेंडर और LGBTQAI+, और CSW Community को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से उन महिलाओं को प्रोत्साहित करना था, जो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मुख्यधारा से बाहर है. इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 6 वर्षों से किया जा रहा है, इस वर्ष कार्यक्रम का यह 7 वां संस्करण था. इस शिविर में 500 अधिक लोगों को लाभ हुआ. आयुषमान भारत योजना, राशन कार्ड योजना, संजय गांधी निराधार योजना, टी जी कार्ड के बारे में उपस्थितों को जानकारी दी गई. शिविर में शामिल लोगों को गिफ्ट दिए गए और भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. शिविर में उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इन्कम टैक्स कमिश्नर (टीडीएस पुणे) अभिनय कुंभार, सोशल वेलफेयर पुणे के असिस्टेंट कमिश्नर विशाल लोंढे, जोन (वन ) के डीसीपी कृषीकेश रावले सहित इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संस्था के ट्रस्टी मुकेश अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, सी.ए. राधेश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0