रेशमा पुणेकर को किया सम्मानित

21 Nov 2025 14:42:37
 
bndfgd
 
शिवाजीनगर, 20 नवंबर (आ.प्र.)

 पुणे मनपा की क्रीड़ा अधिकारी रेशमा पुणेकर भारतीय महिला बेसबॉल टीम का नेतृत्व कर रही हैं. थाइलैंड में आयोजित महिला एशिया कप क्वालिफायर चरण में भारतीय टीम ने रजत पदक प्राप्त किया था. इस प्रतियोगिता का नेतृत्व रेशमा पुणेकर ने ही किया. मनपा आयुक्त नवल किशोर राम के हाथों रेशमा पुणेकर को सम्मानित किया गया. रेशमा पुणेकर पिछले बारह वर्षों से अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेसबॉल खेल हेतु निरंतर योगदान दे रही हैं. उन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतिस्पर्धाएं खेली हैं और अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं. विशेष रूप से वे शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी हैं और वर्तमान में भारतीय महिला बेसबॉल दल की कप्तान के रूप में महत्त्वपूर्ण दायित्व निभा रही हैं. चीन में आयोजित एशियन कप प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए मनपा आयुक्त नवल किशोर राम तथा अतिरिक्त मनपा आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने उनकी सराहना की. भारतीय महिला बेसबॉल दल की कप्तान और शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार विजेता रेश्मा पुणेकर को मनपा की ओर से सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गईं.  
Powered By Sangraha 9.0