अमित अग्रवाल टेलिकॉम सेक्रेटरी नियुक्त

22 Nov 2025 14:22:08
 
vsd
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आ. प्र.)

एक बड़े नौकरशाही फेरबदल में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अमित अग्रवाल को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया है. वह नीरज मित्तल का स्थान लेंगे, जिन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. मित्तल, पंकज जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के सदस्य सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है. तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी मित्तल सितंबर 2023 से दूरसंचार विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल दिसंबर 2024 से रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत ह्‌ैं‍. इसी प्रकार, भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी अब अग्रवाल के स्थान पर औषधि विभाग के सचिव होंगे. 20 नवंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि पर्यटन सचिव वी. विद्यावती अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में सचिव होंगी. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीवत्स कृष्णा, जो वर्तमान में अपने कैडर राज्य कर्नाटक में कार्यरत हैं, नए पर्यटन सचिव होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव अतीश चंद्रा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है. नियुक्ति समिति ने कहा कि अधिकारी 28 फरवरी 2026 को देवेश चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति के बाद कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव का पदभार संभालेंगे.  
Powered By Sangraha 9.0