डॉ. साइरस एस. पूनावाला हाईस्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न !

22 Nov 2025 14:39:03
655
रास्ता पेठ, 21 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कैंप एजुकेशन सोसाइटी के डॉ. साइरस एस. पूनावाला हाई स्कूल, रास्ता पेठ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन जोश के साथ मनाया गया. यहां विकसीत भारत की थीम पर प्रस्तुतियां दी गई. यह कार्यक्रम जो छात्रों की अचीवमेंट्स का उत्सव और राष्ट्रीय आकांक्षाओं को व्यक्त करने का मंच था, जो बेहद सफल रहा. इस मौके पर विलु पूनावाला फाउंडेशन के सीईओ जसविंदर नारंग प्रमुख अतिथी के तौर पर मौजूद थे. साथ ही संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वालचंद संचेती, सचिव बाबूराव जवलेकर, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी मंडल के सदस्य जवाहरलाल बोथरा, विजय मुथा, प्रधानाध्यापिका काजल सोमाई, सुनीता जैन, माधुरी चोलके, नीलिमा जाधव और दूसरे जाने-माने लोग मौजूद थे. इस मौके पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. एक विकसित भारत के चार स्तंभ दिखाने के लिए नवोन्मेषिता, तकनीकी प्रगति, सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक एकदा, जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दी. आकर्षक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यहां एक नाटक पेश किया गया, जिसमें शोशतता और नागरिकता के बारे में एक शक्तीशाली संदेश दिया गया. क्लासिकल तबला वादन और वेस्ट अफ्रीकन जेम्बे ड्रम का एक यूनिक फ्यूजन परफॉर्मेंस भी आकर्षक रहा.
 
Powered By Sangraha 9.0