रूबी क्लिनिक व ‌‘इमोहा' के बीच समझौता

22 Nov 2025 14:51:45
 
bfdbd

शिवाजीनगर, 21 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

रूबी हॉल क्लिनिक ने इमोहा एल्डरकेयर के साथ एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है. यह रणनीतिक भागीदारी शहर के लिए एक स्ट्रक्चर्ड, दयालु और मेडिकली सुपरवाइअड सीनियर केयर इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया गया है. इस कार्यक्रम में डॉ. विराज राव कोरे और डॉ. प्राची साठे समेत रूबी हॉल क्लिनिक के फिजिशियन और ट्रस्टी डॉ. साइमन ग्रांट, सीईओ बेहराम खोडाईजी, जाने-माने चिकित्सा पेशेवर और जाने- माने लोग मौजूद थे. उन्होंने पुणे के सीनियर सिटिजन के लिए ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया. बताया गया कि वैेिशकीकरण के इस दौर में, अयादा से अयादा भारतीय परिवार अंतर्राष्ट्रीय मौकों की तलाश कर रहे हैं. इस वजह से, घर पर अकेले रहने वाले बुजुर्गों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस बदलाव ने भरोसेमंद सेवा की जशरत बढ़ा दी है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सहायता, एक्सपर्टाइज और रोजाना मदद का कॉम्बिनेशन देती हैं. इस जशरत को समझते हुए, रूबी हॉल क्लिनिक और इमोहा एक सुरक्षित, भरोसेमंद और पूरी सर्विस देने के लिए साथ आए हैं. यह पहल विदेश में रहने वाले परिवारों के भारत में रहने वाले माता- पिता को पूरी देखभाल देती है. इमोहा ऐप लगातार मेडिकल मॉनिटरिंग और प्रोएक्टिव हेल्थ असेसमेंट से लेकर रिहैबिलिटेशन, रोजाना सपोर्ट और कम्युनिटी एंगेजमेंट तक की सर्विस देगा. डॉ. साइमन ग्रांट ने कहा कि यह भागीदारी एक दयालु और भरोसेमंद मेडिकल फाउंडेशन बनाकर इस कमी को पूरा करेगी. यह सहयोग चिकित्सासमेत, इमोशनल वेल-बीइंग और सोशल एंगेजमेंट के जरिए बुजुर्गों की देखभाल को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा. इमोहा एल्डरकेयर के सीईओ और सहसंस्थापक सौम्यजीत रॉय ने कहा, बुजुर्गों की देखभाल में उन्हें सिर्फ देखभाल ही नहीं, बल्कि बातचीत, सम्मान और अपनापन भी मिलना चाहिए. रुबी हॉल क्लिनिक के साथ मिलकर, हम एक ऐसा सिस्टम बना रहे हैं जो शारीरिक स्वास्थ्य, इमोशनल वेल-बीइंग और रोजाना की सुरक्षा को जोड़ता है.
 
Powered By Sangraha 9.0