स्पोर्ट्स से ‌‘टीम स्पिरिट' बढ़ती है : राजेंद्र पवार

22 Nov 2025 14:27:42

vff


पुणे, 21 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
स्पोर्ट्स से टीम स्पिरिट और स्पोर्ट्समैनशिप बढ़ती है, इसका फायदा बिजली कर्मचारियों को अपने रोजाना के काम के दौरान और भी मिल रहा है. यह विचार महावितरण के डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्स) राजेंद्र पवार ने व्यक्त किए. हाल ही में अमरावती में हुए स्टेट-लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में पुणे-बारामती टीम ने चैंपियनशिप जीती थी. इस मौके पर, बुधवार (19 नवंबर ) को रास्तापेठ में अपने ऑफिस में जीतने वाली टीम को राजेंद्र पवार ने सम्मानित किया. इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियों को गाइड करते हुए राजेंद्र पवार ने कहा कि पिछले कुछ सालों से महावितरण में स्पोर्ट्स का स्टैंडर्ड बेहतर हो रहा है. कंपनी में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. इन खिलाड़ियों के लिए जशरी सुविधाएं भी दिन-ब-दिन बढ़ाई जा रही हैं. नई भर्ती में भी कई खिलाड़ी कंपनी में शामिल हुए हैं. इसलिए, भविष्य में कॉम्पिटिशन और बढ़ेगा. जिन लोगों को इस साल इनाम नहीं मिला उन्हें और मेहनत करनी चाहिए और अगले कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही, उन्हें यह पक्का करने की कोशिश करनी चाहिए कि चैंपियनशिप का टाइटल पुणे-बारामती टीम के पास ही रहे. रीजनल डायरेक्टर भुजंग खंदारे, पुणे चीफ इंजीनियर सुनील काकड़े, बारामती चीफ इंजीनियर धर्मराज पेठकर, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ज्ञानदेव पडलकर, सिंहाजीराव गायकवाड़, अनिल घोगरे,संजीव नेहटे उपस्थित थे. इंडियन खो-खो टीम के कैप्टन प्रतीक वाइकर, अजय चव्हाण और अनीता कुलकर्णी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं. इस मौके पर पुणे-बारामती टीम की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वाले डिप्टी चीफ इंडस्ट्रियल रिलेशन्स ऑफिसर भूपेंद्र वाघमारे और श्रीकृष्ण वायदंडे को सम्मानित किया गया.  
 
Powered By Sangraha 9.0