मेजर जनरल वी.के.भट ने किया एइसी ट्रेनिंग कॉलेज का दौरा!

23 Nov 2025 15:03:27

hfdhbvgf 

पुणे, 22 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

आर्मी एजुकेशनल कोर (एइसी) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल वी. के. भट ने 6 से 9 नवंबर तक एइसी ट्रेनिंग कॉलेज और सेंटर, पचमढ़ी का दौरा किया. यह दौरा रिटायरमेंट से पहले उनका आखिरी ऑफिशियल एंगेजमेंट था, जो कोर और उसके कर्मचारियों के प्रति उनके लंबे समय के कमिटमेंट को दिखाता है. वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने की याद में आयोजित कार्यक्रम का सेंटर के ऑफिसर और स्टाफ ने आनंद लिया. पंचमढ़ी की पहाड़ियां राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना से गूंज उठीं. मेजर जनरल भट ने एइसी ट्रेनिंग कॉलेज और सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर तमोजीत बिस्वास के साथ मिलकर एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत पौधे लगाए.  
 
Powered By Sangraha 9.0