कोथरूड, 22 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ सर्वे क्षण 2025 के अंतर्गत 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कोथरूड- बावधन क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता करने वाले सफाई सेवकों का सामूहिक सत्कार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सफाई सेवकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम संपन्न हुआ. पुणे मनपा में इस प्रकार का अभिनव कार्यक्रम पहली बार कोथरूड-बावधन क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया. इस उपक्रम की संवेदनशील कल्पना मुकादम वैजीनाथ गायकवाड़ द्वारा प्रस्तुत की गई थी. उन्होंने कहा कि समाज में शौचालय साफ करने वाले कर्मचारियों के प्रति प्रायः उपेक्षापूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जाता है, अतः उनके सम्मान और आत्मीयता की भावना समाज में जागृत होना आवश्यक है. उनके विचारों को सकारात्मक समर्थन देते हुए कमिन्स इंडिया लिमिटेड, सेवा सहयोग फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ पुणे गांधी भवन तथा जनवानी सहकारी संस्था सहित विभिन्न संस्थाओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी किरण तुसाम, शरद वावलकर, रितेश तुसाम, अथर्व पवार, रणजित कापसे, सचिन भोंडवे सहित कोथरूड क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नागरिकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की. स्वच्छता उपक्रमों में निरंतर योगदान के लिए मुकादम वैजीनाथ गायकवाड़, अण्णा ढावरे, अशोक कांबले तथा स्वास्थ्य निरीक्षक करण कुंभार को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. यह सम्मान मनपा के सहायक आयुक्त विजय नायकल, प्रमुख स्वास्थ्य निरीक्षक राम सोनवणे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक गणेश खिरीड तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया.