जाधवर इंस्टीट्यूट का अन्नकूट और दीपोत्सव संपन्न

24 Nov 2025 13:45:53

vfdf
सिंहगढ़ रोड पर नर्हे में स्थित जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की ओर से अन्नकूट और दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर, स्वास्तिक और ओंकार जैसे दीयों से बने शुभचिह्नों ने आए हुए लोगों का ध्यान खींचा. करीब दो हजार दीयों से यह परिसर जगमगा उठा. दीपोत्सव के साथ-साथ इंस्टीट्यूट के परिसर में अन्नकूट भी मनाया गया. यह इसलिए आयोजित किया गया ताकि छात्रों को अपने त्यौहारों और उत्सवों के बारे में जानकारी मिल सके. अन्नकोट में नमकीन, फल, मिठाई जैसी 56 तरह की मिठाइयां पेश की गईं. इस मौके पर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुधाकरराव जाधवर, उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर, कोषाध्यक्ष सुरेखा जाधवर के साथ स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र मौजूद थे. यहां विट्ठल रखुमाई की मूर्ति का भी एक सुंदर चित्र बनाया गया था.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0