संतश्री ज्ञानेश्वर-तुकाराम स्मृति व्याख्यान श्रृंखला आज से

24 Nov 2025 13:34:58
 
bfb c
नवी पेठ, 23 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

30वीं विचारक संतश्री ज्ञानेेशर- तुकाराम स्मृति व्याख्यान श्रृंखला आज सोमवार (24 नवंबर) से पुणे की मशहूर एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में होगी. यह व्याख्यान श्रृंखला यूनेस्को के तहत एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, वेिशशांती केंद्र (आलंदी), मायर्स एमआईटी, पुणे और संतश्री ज्ञानेश्वर श्री तुकाराम महाराज व्याख्यान श्रृंखला न्यास द्वारा मिलकर आयोजित की गई है. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर. एम. चिटणीस ने शनिवार (22 नवंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह व्याख्यान श्रृंखला सोमवार (24 नवंबर) से अगले रविवार (30 नवंबर) तक कोथरूड में एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संतश्री ज्ञानेेशर ऑडिटोरियम में सभी के लिए खुली रहेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एस. एन. पठाण, मशहूर कलाकार डॉ. संजय उपाध्ये, मायर्स एमआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. रत्नदीप जोशी, समन्वयक डॉ. मिलिंद पात्रे और निदेशक डॉ. महेश थोरवे मौजूद थे. बताया गया कि इस व्याख्यान श्रृंखला में अलग-अलग विषयों पर जानी-मानी हस्तियां अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इनमें स्वामी कृष्ण चैतन्य, डॉ. अरविंद नातू, सीनियर साइंटिस्ट काशीनाथ देवधर, डॉ. संजय भाटिया, फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर मुकेश खन्ना, मशहूर गीतकार समीर अंजान समेत गणमान्य शामिल हैं. हर व्याख्यान के बाद वक्ता और श्रोताओं में सवाल-जवाब इस श्रृंखला की खासियत है. इस व्याख्यान श्रृंखला के अलावा, हर सुबह एक वर्कशॉप भी होगी. साथ ही हर सुबह योग क्लास भी आयोजित की गई है. वाइस चांसलर डॉ. चिटणीस ने कहा कि इस व्याख्यान श्रृंखला का मकसद इसके जरिए इंसानी और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना है. यह श्रृंखला प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड की प्रेरणा से और मायर्स एमआईटी के मैनेजिंग ट्रस्टी और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. राहुल वी. कराड के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0