कोथरूड, 23 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ सर्वे क्षण मिशन 2025 तथा वैेिशक शौचालय दिवस सप्ताह के अंतर्गत कोथरूड क्षेत्र के सुतारदरा और किश्किंधा नगर पहाड़ी परिसर में व्यापक महा स्वच्छता अभियान और नुक्कड़ नाट्य द्वारा जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता, नदी और नालों के संरक्षण तथा सार्वजनिक और बस्ती स्तर पर स्थित शौचालयों के उचित उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. साथ ही पुणे मनपा के पीएमसी केयर एप के माध्यम से शिकायत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी नागरिकों को प्रदान की गई. कार्यक्रम में मनपा ठोस कचरा प्रबंधन विभाग, शेल्टर एसोसिएट्स, इकोसन सेवास फाउंडेशन, स्वच्छ सहकारी संस्था, भारती वेिशविद्यालय के शंकराव मोरे विद्यालय और लोकनेता सुबरो कदम जूनियर कॉलेज के विद्यार्थी, प्राध्यापक, नागरिक, कचरा संकलक और सफाई कर्मचारी मिलकर कुल 135 व्यक्तियों ने सहभागिता दर्ज की. अभियान के दौरान संपूर्ण टेकड़ी परिसर से 1,700 किलोग्राम सूखा कचरा एकत्रित कर परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई. अभियान में आई एफ सी वाहन पर स्थापित स्क्रीन के माध्यम से शहर में चल रहे विविध स्वच्छता उपक्रम, नदी और नाले स्वच्छ रखना, प्लास्टिक का उपयोग टालना, गीले और सूखे कचरे का वर्गीकरण, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से परहेज, पहाड़ियों को स्वच्छ रखना, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, सार्वजनिक शौचालयों को क्षति न पहुंचाना जैसे संदेश नागरिकों तक पहुंचाए गए. नुक्कड़ नाट्य के माध्यम से मुला-मुठा नदी प्रदूषण रोकने के लिए दूषित जल न छोड़ने और जलचर प्राणियों के संरक्षण का आवाहन भी किया गया. अभियान में मार्गदर्शन जोन 2 के उपायुक्त संतोष वारूले और सहायक आयुक्त विजय नायकल ने किया. कार्यक्रम वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राम सोनवणे और गणेश खिरिड के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर अभियान को सफल बनाया.